हैदराबाद से सासंद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तहादुल मुस्लिमीन प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर महंगाई व बेरोजगारी को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अगर शाहजहां ने ताजमहल न बनावाया होता तो आज पेट्रोल के दाम 40 रुपये होते। शाहजहां ने ये इमारतें, लाल किला बनाकर गलती की, उन्हें इन पैसों को बचाकर 2014 में मोदी को देने चाहिए थे।
#AsaduddinOwaisi #AIMIM #BJP #PMModi #Hyderabad #PetrolPrice #Temple #Inflation #unemployment #HWNews