Kaali Controversy: डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर (Kaali Poster) को लेकर खड़ा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इस विवाद में नेताओं की भी एंट्री हो चुकी है. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) ने फिल्म काली को लेकर एक बयान दिया है. दरअसल महुआ मोइत्रा इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2022 के प्रोग्राम में शिरक्त करने पहुंची थी. जहां उनसे डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर सवाल पूछा गया. जिसके जवाब में मुहआ मोइत्रा ने कहा, "काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस प्रेमी और शराब (Wine) स्वीकार करने वाली देवी है. लोगों की अलग-अलग राय होती है, मुझे इसे लेकर कोई परेशानी नहीं है." Filmmaker Leena Manimekalai की डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में काली को सिगरेट पीते हुए दिखाने की वजह से social media पर कंट्रोवर्सी बढ़ गई है, बॉलीवुड की वो 5 फिल्में जो फंसी ऐसी कंट्रोवर्सीज में, जानने के लिए देखें ये वीडियो।