टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल और सफल शो बिग बॉस (Bigg Boss New Season) का नया सीजन शुरू होने वाला है... जिसके लिए फैंस की बेसब्री और बढ़ गई है... फैंस इस साल के होने वाले कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss Contestants) के नामों का इंतजार कर रहे हैं... ये बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss Season 16) है... और इस बार भी सबके चहेते सलमान खान (Salman Khan To Host Bigg Boss) ही शो को होस्ट कर रहे हैं... तो वहीं बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) का होस्ट कौन होगा... ये अभी तय नहीं हो पाया है..