मुंबई में लगातार तेज मूसलाधार बारिश के कारण शहर और कई आसपास के इलाकों में पानी भर गया है. एयर इंडिया कॉलोनी, विलेपार्ले सबवे पर भरा पानी जिसकी वजह से कॉलोनी में रहने वाले लोगों को दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना स्कूली बच्चे पानी से गुजरकर घर पहुंच रहे हैं. मेट्रो का काम चलने की वजह से रास्ता रुक गया है जिस वजह से जलभराव हो रहा है. देखिए बारिश के मुंबई के एयर इंडिया कॉलोनी इलाके का हाल abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.