#Firing #Panchkula #NightClub #CctvFootage
Panchkula में Sector 11 स्थित Coco Cafe एंड लॉन्ज के बाहर Tuesday सुबह लगभग साढ़े 4 बजे गोलियां चलाई गईं। आरोपी युवक की पहचान हो गई है, इसके बावजूद अभी तक पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। पंचकूला सेक्टर 5 थाना एसएचओ सुखवीर सिंह विर्क का कहना है कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए रेड की जा रही है। फायरिंग में आरोपी का दोस्त और एक बाउंसर घायल हुआ है। CCTV फुटेज से आरोपी की पहचान हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पंजाब के लुधियाना निवासी मोहित है।