ठीक से न सोना, खाना पान में कमी होना और स्ट्रेस ज्यादा लेने से भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स आ सकते हैं. कहते हैं कि चेहरे की खूबसूरती में आंखों का बहुत बड़ा रोल होता है. ज्यादातर महिलाएं इस समस्या पर ज्यादा ध्यान नहीं देती है. अक्सर महिलाएं इसे मेकअप (Makeup) लगाकर छुपा लेती हैं लेकिन हमेषा के लिए आप डार्क सर्कल्स को छुपा नहीं सकते. तो आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपाए जिनके जरिये आप डार्क सर्कल्स को झट से गायब कर सकते हैं.
#newsnationtv #darkcircles #lifetsylenews