देश में ओमिक्रॉन के BA.2 सबवैरिएंट के तीन नए वैरिएंट पाए जाने की बात सामने आ रही है ..कोरोना के बढ़ते मामलों के पीछे ओमिक्रॉन के BA.2 सबवैरिएंट के तीन नए और अधिक संक्रामक वैरिएंट हो सकते हैं। BA.2.74, BA.2.75 और BA.2.76 वैरिएंट्स की हाल ही में पहचान की गई है।