'पोस्ट' पलायन और मौत का डर ! | Amravati Case | Udaipur Case | Maharashtra News | India Chahta Hai

Abp Live 2022-07-04

Views 25

महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती (Amravati) में केमिस्ट उमेश कोल्हे (Umesh Kohle) की हत्या बीजेपी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में व्हाट्सएप स्टेटस (Whatsapp Status) लगाने के कारण की गई. इस बात की जानकारी अमरावती पुलिस (Amravati police) को थी. फिलहाल मामले के 'अत्यंत संवेदनशील' होने के कारण पुलिस ने पहले इसका खुलासा नहीं किया था. पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने इस बात की जानकारी सोमवार को देते हुए बताया कि बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने और व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाए जाने के कारण कई लोगों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं. वहीं केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के तार भी नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़े हैं. देखिए abp news के खास शो India Chahta Hai में.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS