Amravati Murder Case ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. 21 June को हुए इस हत्याकांड का खुलासा Udaipur Murder के बाद हुआ जिसमें NIA ने Umesh Kohle Murder की जांच की और उसके बाद जो कहानी सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. उमेश कोहले हत्याकांड के पीछे Nupur Sharma के समर्थन में किया गया एक WhatsApp Post बताया गया और साथ ही NIA द्वारा दर्ज की गई FIR में ये भी सामने आया कि हत्याकांड के आरोपियों में Umesh Kohle का एक दोस्त Yusuf Khan बताया जा रहा है और साथ ही इस हत्याकांड का MasterMind Irfan Sheikh को बताया जा रहा है, लेकिन इस हत्याकांड की साजिश कैसे रची गई और बाकी 5 हत्यारे कौन हैं इस लेकर भी NIA ने खुलासा किया है, इस वीडियो में हम आपको बताएंगे इन हत्यारों के बारे में और साथ ही हत्या की साजिश के बारे में, Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की रिपोर्ट.