UP में Yogi सरकार के 100 दिन हुए पूरे, उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड किया पेश | CM Yogi 2.0

Abp Live 2022-07-04

Views 54

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो गए हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में पहली बार लगातार किसी को दूसरी बार सत्ता मिली. बीजेपी की जीत हमारी नीतियों की वजह से हुई. सीएम योगी ने कहा कि देश को 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने का लक्ष्य पीएम मोदी ने रखा है, ऐसे में यूपी की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है. हम 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने के लिए 10 प्रमुख सेक्टर चयनित कर उसपर कार्ययोजना के आधार पर एक अधिकारी को ज़िम्मेदारी देकर उस सेक्टर की संभावनाओं को तलाशने और उसमें काम करने का काम आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हमने 100 दिनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण काम किये हैं. इसमें तकनीक का भी बेहतर इस्तेमाल किया गया. प्रदेश में पेंशन पाने वालों के लिए ई-पेंशन योजना शुरू की. विधानसभा की कार्यवाही के लिए ई-विधान सिस्टम लागू किया गया. देखिए abp news के इस खास वीडियो रिपोर्ट में. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS