रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इन दिनों अमेरिका में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कुछ ही दिनों में रणवीर का बर्थडे आने वाला है और ऐसे में वह अपनी पत्नी और इन लॉज के साथ कैलिफोर्निया के सैन जोस में शंकर महादेवन के म्यूजिक कॉन्सर्ट में धमाल मचाने पहुंच गए। जहां मस्तानी देसी अवतार में पहुंची थीं, तो वहीं रणवीर भी इंडियन स्टाइल में नजर आए। दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें दीपिका ग्रीन कलर के सूट में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। यही नहीं रणवीर और दीपिका कोनकनी सम्मेलन 2022 में भी पहुंचे थे, जहां एक्ट्रेस ने पिंक कलर के सूट को पहना था।
Ranveer Singh and Deepika Padukone are spending quality time in America these days. Ranveer's birthday is about to come in a few days and in such a situation, he along with his wife and Inn Lodge reached Shankar Mahadevan's music concert in San Jose, California to rock. While Mastani arrived in a desi avatar, Ranveer also appeared in Indian style. The pictures and videos of both are becoming increasingly viral on social media. In which Deepika is looking very beautiful in green color suit. Not only this, Ranveer and Deepika also reached the Konkani convention 2022, where the actress wore a pink color suit.
#Ranveersingh #Deepikapadukone