इस वक्त BTET के उम्मीदवार अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर हाथों में बैनर लेकर पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे बाल मुंडवाकर सरकार का विरोध कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में आज BTET के उम्मीदवार धरना प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए.
#Bihar #NitishKumar #BTETExam #StudentProtest #Bald #JDU #NDA #BJP #PMModi #HeadShave #HWNews #BiharNews