आज हम बात कर रहे हैं मौसम की उस की उस मार की जिसका सामना साल दर साल हर बार देश करता है लेकिन जब मॉनसून को आना ही है तो क्यों नहीं होते इसे लेकर इसके पुख्ता इंतज़ाम? शुरुआती दिनों में ही देशभर से सैलाब बनते इलाकों की तस्वीरें आ रही हैं.. सड़कें, स्कूल, अस्पताल समेत फिर नदी बन रहे हैं कई राज्यों के इलाके। जनता की सेवा के लिए सत्ता की लड़ाई में जो नेता हमेशा अव्वल रहते हैं वो डूबती जनता को छोड़कर हर बार कहां रहते हैं? एक बार फिर प्रकृति का प्रहार है, और एक बार फिर प्रशासन लाचार है!!