Actor Tiger Shroff is one of the successful actors of B-town. He made his debut in Hindi cinema with the film 'Heropanti'. With his action and dancing skills, he has left an indelible mark in the industry in a short span of time. At present, Tiger has back-to-back films, shooting for which he is working day and night. However, a latest video of Tiger Shroff has surfaced, which has left his fans worried.
अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बी-टाउन के सक्सेसफुल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने फिल्म ‘हीरोपंती’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था. अपने एक्शन व डांसिंग्स स्किल्स से बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी एक अमिट छाप छोड़ दी है. इस वक्त टाइगर के पास बैक-टू-बैक फिल्में हैं, जिसकी शूटिंग में वह दिन-रात एक कर रहे हैं. हालांकि, टाइगर श्रॉफ का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसने उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया है.
#Tigershroffinjured