"मेरा पानी उतरता देख, मेरे किनारे पर घर मत बसा लेना, मैं समंदर हूँ, लौट कर वापस आऊंगा" देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ये लाइन महाराष्ट्र विधानसभा (Maharashtra Legislative Assembly) में उद्धव सरकार (Uddhav Thackeray Government ) पर तंज कसते हुए कहा था... जिसके बाद से ही महाराष्ट्र में राजनीतिक उथल-पुथल के कयास लगने शुरू हो गए थे... उद्धव सरकार (Uddhav Government) के ढाई साल खत्म होते - होते फडणवीस ने महाविकास अघाड़ी की सरकार और शिवसेना (Shiv Sena) को भी ठिकाने लगा दिया... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में फडणवीस ने ये खेल कैसे कर दिखाया...