महाराष्ट्र की राजनीति में जो उलटफेर हुआ है, उससे सभी राजनीतिक दलों को किसी भी प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाने का सस्ता फॉर्मूला मिल गया है. अभी तक होता ये रहा है कि विपक्ष को सत्ता में आने के लिए विधायकों को तोड़ना पड़ता था, करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ते थे, कुछ को अयोग्य ठहराना पड़ता था, फिर से चुनाव लड़वाना पड़ता था. लेकिन अब करना सिर्फ ये है कि कुछ विधायकों को इकट्ठा करो, फिर स्पीकर या डिप्टी स्पीकर के खिलाफ चिट्ठी लिख दो और कोर्ट पहुंच जाओ. राजनीति में सरकार बनाने के इस सबसे सस्ते फॉर्मूले को विस्तार से बता रहे हैं कार्यकारी संपादक विजय विद्रोही.