अमरनाथ यात्रा की आज से औपचारिक शरुआत हो गई है. पहलगाम बेस कैंप करीब 10 हजार श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. दो साल बाद शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है. बता दें कि अमरनाथ यात्रा 43 दिन तक चलेगी. आज से शुरू हुई यात्रा 11 अगस्त को समाप्त होगी. 7-8 लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की उम्मीद है.