मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल को मार दिया. कुछ दिनों पहले नुपुर शर्मा की ओर से की गई टिप्पणी के बाद पूरे देश में विवाद उपज गया था. उसी बीच कन्हैयालाल के बेटे ने एक पोस्ट कर दिया. इससे समुदाय विशेष के लोगों ने जान से मारने की धमकी दे दी. लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डर गया और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया. सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपी उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे. इस पर कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की. इस मामले में abp news ने कन्हैया लाल के पत्नी से बात की तो उन्होंने क्या कुछ कहा, देखिए इस exclusive वीडियो रिपोर्ट में.