SATNA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव (civic body and panchayat elections) के दंगल की शुरूआत हो गई है...सियासत की इस लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है...सतना (Satna) में कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कमलनाथ ने सीएम शिवराज (CM Shivraj) पर तंज कसा है...जहां भरे मंच से उन्होंने कह दिया कि मैं शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला नहीं कर सकता...उन्होंने कहा कि शिवराज जिस तरह नौटंकी करते हैं मैं उनका मुकाबला नहीं कर सकता...आप मुंबई (Mumbai) जाईये एक्टिंग कीजिए और मध्यप्रदेश का नाम रोशन कीजिए...आपको बता दें कि इससे पहले भी कमलनाथ ने शिवराज को लेकर कहा था कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री तो अभिनेता (actor) हैं...