लंबित गृहकर जमा कराने वालों को 1 माह के लिए 10 फीसदी छूट, Nahan Nagar Parishad की बैठक में हुआ फैसला
वर्षों से लाखों के गृहकर पर कुंडली जमाए बैठे लोगों को हिमाचल प्रदेश की नगर परिषद नाहन ने राशि जमा कराने पर 10 फीसदी की छूट दे दी है। सिर्फ एक महीने के लिए यह छूट रहेगी। मंगलवार को नगर परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। नगर परिषद नाहन में दर्जनों लोगों पर एक करोड़ रुपये का गृहकर लंबित है। 40 के करीब ऐसे लोग हैं जिन पर गृहकर एक-एक लाख रुपये की राशि से अधिक है। इनमें कई लोगों ने 2001 से इस राशि को जमा नहीं किया है। इसको लेकर नगर परिषद ने ऐसे लोगों को एक माह के भीतर कर राशि जमा कराने पर ये छूट दी है।
#himachalpradesh #sirmour #amarujala