टमाटर के साथ नींबू खाना है बेहद खतरनाक, अपच से लेकर गैस की समस्या | Boldsky । *Health

Boldsky 2022-06-28

Views 52

कुछ लोग स्वाद के इतने ज्यादा मोहताज़ होते हैं कि वो बेहतर स्वाद के लिए फूड कॉम्बिनेशन पर ज्यादा ध्यान देते हैं। फूड कॉम्बिनेशन से मतलब है कि खाने में एक चीज़ के साथ कई चीज़ों को मिलाकर उनका इस्तेमाल करना। इस कॉम्बिनेशन की वजह से पाचन तंत्र पर बेहद असर पड़ता है। यह कॉम्बिनेशन आपको कई तरह की बीमारियों का शिकार बना सकता है। जब अलग-अलग दो फूड्स आपस में मिलते हैं तो वो एंजाइम की प्रक्रिया को बाधित कर सकते हैं। इतना ही नहीं इन फूड कॉम्बिनेशन की वजह से शरीर में विषाक्त तत्व अधिक मात्रा में बन सकते हैं। अगर आप किसी भी फूड का सेवन अकेले करते हैं तो वो आपकी सेहत को फायदा पहुंचा सकते हैं, लेकिन खराब फूड कॉम्बिनेशन आपको अपच, गैस जैसी कई समस्याओं का शिकार बना सकता है। आइए जानते हैं टमाटर के साथ नींबू का सेवन क्यों नहीं करना चाहिए ।

Some people are so obsessed with taste that they pay more attention to food combinations for better taste. Food combinations mean the use of many things in a food by mixing them with one thing. Due to this combination, there is a lot of effect on the digestive system. This combination can make you a victim of many diseases. When two different foods mix together, they can inhibit the process of enzymes. Not only this, due to these food combinations, toxic elements can be formed in the body in excess. If you consume any food alone, then they can benefit your health, but bad food combination can make you a victim of many problems like indigestion, gas. Let us know why lemon should not be consumed with tomato.

#Tomato #Lemon

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS