BHOPAL: एमपी में भारी बारिश का अलर्ट, गृहमंत्री ने की आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों की समीक्षा

The Sootr 2022-06-28

Views 12

BHOPAL. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rains) का अलर्ट जारी किया है....विभाग ने इंदौर(Indore), धार(Dhar), रतलाम(Ratlam), उज्जैन(Ujjain), देवास(Dewas), छिंदवाड़ा (Chhindwara) में अगले 24 घंटे में तेज बारिश होने का अनुमान जताया है....उधर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने भी मानसून के लिए आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department ) की तैयारियों की समीक्षा की...गृहमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए 96 क्विक रिस्पांस टीम बनाई गई है...इसके साथ ही 276 बोट्स और 17 ड्रोन भी इस दौरान तैनात रहेंगे.... आपको बता दें कि मानसून में जोखिम कम करने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को हाईटेक किया गया है...बैठक में एसीएस होम राजेश राजौरा, महानिदेशक होमगार्ड पवन जैन, एडीजी अशोक अवस्थी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS