बीहड़ में रहने वाले डकैत और उनके गैंग खत्म हो चुके हैं....लेकिन अब भी कई डकैत हैं...जो आस पास के इलाकों में रह रहे हैं....उनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है...इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि एक डकैत भेष बदलकर आश्रम में रह रहा है...और जब वो चढ़ा पुलिस के हत्थे....तो पता चला कि ये वही शख्स है....जिसके नाम से इलाके में दहशत फैल जाया करती थी...और पुलिस को उसकी 24 साल से तलाश थी....