Mangal-Rahu Yuti 2022 : ग्रहों के सेनापति मंगल देव 27 जून को अपनी ही राशि मेष (Aries) में गोचर करने जा रहे हैं... मेष राशि में दूसरा आक्रमण ग्रह राहु पहले से ही विराजमान है... ऐसे में मंगल-राहु की यह युति अंगारक योग का निर्माण करने जा रही है, जो प्राकृतिक आपदाओं की आशंका बनाती है... इससे पहले मंगल-राहु का अंगारक योग 1985 में बना था, उस दौरान भी प्राकृतिक आपदाएं व ओलावृष्टि हुई थी... ज्योतिषाचार्य मनीष व्यास ने बताया कि ज्योतिष में मंगल ग्रह को अग्नि तत्व का कारक माना गया है, जबकि राहु ग्रह के अशुभ ग्रह माना गया है... यह योग 10 अगस्त रात 9.08 पर मंगल के वृषभ राशि में प्रवेश करने के साथ समाप्त होगा...