शुक्रवार को केरल के वायनाड में राहुल गांधी के ऑफिस में तोड़ फोड़ हुई. जिसका आरोप इंडियन यूथ कांग्रेस ने SFI पर लगाया है. इस मामले की केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी निंदा की है. IYC की ये मांग है की इस मामले पर संज्ञान लिया जाए साथ ही जो दोषी है उन्हें सजा मिले.
#RahulGandhi #SFI #Congress #Delhi #YouthCongress #HWNews #ED #Kerala #CPIM #EnforcementDirectorate #PinarayiVijayan #Protest