अग्निपथ योजना की तारीफ कर मिशन प्रहार के संस्थापक व ग्रैंड मास्टर शिफूजी शौर्य विवादों में आ गये हैं। अखिलेश यादव ने एक खबर को शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब खुद शिफूजी ने दिया है और उल्टा अखिलेश यादव पता मांग लिया ताकि वह मानहानि का नोटिस भेज सकें।
#shifuji #akhileshyadav #akhileshonshifuji #shifujionakhilesh #amarujala