BARWANI. पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में बड़वानी (Barwani) के पानसेमल में ग्रामीणों ने मतदान (Voting) का पूरी तरह से बहिष्कार (Boycott) कर दिया... ग्रामीण (Rural) सरपंच (Sarpanch) से इतने नाराज थे कि बालझीरी के मेन्द्राना ग्राम पंचायत में सिर्फ 10 लोगों ने वोट डाला...दरअसल ग्रामीणों ने सरपंच पर गांव की जगह खुद का विकास (Development) करने का आरोप (Allegations,) लगाया...इसके साथ ही पंचायत सचिव पर भी ग्रामीणों ने धमकाने के आरोप लगाए...ग्रामीणों के मुताबिक गांव में सालों से मूलभूत सुविधाओं (Basic Amenities) का आभाव हैं...इसके चलते उन्होंने फैसला किया कि जब तक गांव के विकास के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए जाएंगे तब तक ग्रामीण वोट (Votes) नहीं करेंगे....