Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे में एक नाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) आमने सामने है....अब ये लड़ाई पार्टी, सिंबल, सत्ता और सम्मान की बन चुकी है. एकनाथ शिंदे की यही मांग की शिवसेना महाविकास अघाड़ी को छोड़कर बीजेपी के साथ आए और हिंदुत्व की उसी लीक पर चले जो शिवसेना (Shivsena) का इतिहास रहा है. निर्दलीय विधायक अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) भी हिंदुत्व को बचाने के लिए शिंदे के साथ आए हैं...देखिए अब्दुल सत्तार की कहानी.