मथुरा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देश का नौनिहाल हाथ में कलम की जगह पत्थर उठाए हुए नजर आया। हालांकि ये वो वाला पत्थर नहीं था जो आजकल देश का नौजवान अपनी मांगें न माने जाने पर उठा लेता है। बल्कि गृह निर्माण में लगने वाला भारी-भरकम पत्थर था जिसे नंन्हे-नन्हे