मंडला. देवभूमि से धरा पर आने वाली पवित्रतम नदी गंगा के स्नान से जो पुण्य प्राप्त होता है, वही नर्मदा नदी के दर्शन मात्र से मिलता है। जिसका जल अमृत और तट तीर्थ है। यहां मंडला में करीब पांच सौ साल पुराने तट जो तीर्थ है। वे प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हो गए हैं। नगरीय निकाय क