Mandira Bedi VIDEO: Well-known actress Mandira Bedi is very active on social media. Everyone is convinced of his fitness. Often she keeps sharing posts while doing workouts on her social posts. Meanwhile, she has shared a new video of herself. In this video, she is seen jumping in the gym. Her fans are very happy after seeing this video. Let us tell you that 50-year-old Mandira Bedi is the mother of two children, but seeing her agility and fitness, it is very difficult to guess her age. You will get to see the same in this new video of her. Sharing her new video on Instagram, Mandira wrote in the caption with a laughing emoji with the hashtag – its about Damn time. In this video of about 17 seconds, she is seen in a gym outfit wearing a cap. In the video, she is seen doing a reverse jump. The agility with which she is doing it is really commendable.
Mandira Bedi VIDEO: जानी मानी एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फिटनेस का हर कोई कायल है. अक्सर वह अपने सोशल पोस्ट पर वर्कआउट करते हुए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जिम में उछल-कूद करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं. आपको बता दे कि 50 साल की मंदिरा बेदी दो बच्चों की मां हैं, लेकिन उनकी फुर्ती और फिटनेस देख कर उनकी उम्र का अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है. उनके इस नए वीडियो में भी आपको यही देखने को मिलेगा. अपने नए वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए मंदिरा ने हंसने वाली इमोजी के साथ कैप्शन में हैशटैग के साथ लिखा है-its about Damn time. करीब 17 सेकेंड के इस वीडियो में वह कैप लगाए जिम आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वह रिवर्स छलांग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं. वह जिस फुर्ती से इसे कर रही हैं वह वाकई में काबिले तारीफ है.
#MandiraBediReverseJumpViralVideo