TV Actress Shraddha Arya Mumbai Rains Funny Walk Video Viral, Celebs Reaction |Boldsky*Entertainment

Boldsky 2022-06-25

Views 4

एक वीडियो टीवी अदाकारा श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या मुंबई की बारिश से परेशान होकर सड़कों पर उछलते-उछलते जा रही हैं।हाल ही में टीवी अदाकारा श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद हर कोई हंसते-हंसते लोटपोट हो गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा आर्या ने अपने हाथ में छाता पकड़ा है और वह पानी से भरे सड़क पर उछलते-उछलते जा रही हैं। यह वीडियो साझा करने के साथ अदाकारा ने लिखा 'बारिश के समय हम मुंबई में ऐसे चलते हैं।' इस वीडियो में अदाकारा ने साड़ी पहनी है। जैसे ही श्रद्धा आर्या ने यह वीडियो शेयर किया वैसे भी कई सेलिब्रिटीज ने उनके इस वीडियो पर रिएक्ट किया।

Recently, TV actress Shraddha Arya has shared such a video on her Instagram handle, after seeing which everyone has burst into laughter. In this video, it can be seen that Shraddha Arya is holding an umbrella in her hand and she is jumping and jumping on the road filled with water. Along with sharing this video, the actress wrote, 'This is how we walk in Mumbai when it rains.' The actress is wearing a saree in this video. As soon as Shraddha Arya shared this video, many celebrities reacted to this video of her.

#TVActressShraddhaAryaMumbaiRainsViralVideo

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS