Ranbir Kapoor की आने वाली फ़िल्म Shamshera का trailer release हो गया है. इस film के Director हैं Karan Malhotra. Shamshera 22nd July 2022 को theatres में release होगी. फ़िल्म में Sanjay Dutt और Saurabh Shukla जैसे ख़ास actors भी दिखाई देंगे. Film में female lead role में दिखाई देंगी Vaani Kapoor. लोगों ने इस trailer की RRR और KGF से भी तुलना की है. Ranbir Kapoor की आख़री film Sanju 2018 में release हुई थी और Brahmastra film की release से पहले ही Shamshera से Bollywood में वापसी करने जा रहे हैं Ranbir. क्या इस film का trailer लोगों को theatres तक खींच पाएगा? जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda का ये Trailer Review.