पुतिन को आसमानी टक्कर देने के लिए जर्मनी ने उतारा है अपना सबसे नया ब्रह्मास्त्र.. जो हवा में दुश्मनों का काल है.. ऐसा काल.. जिसकी काट किसी के पास नहीं होगी.. आज स्पेशल रिपोर्ट में बात जर्मनी की ताकत की... कैसे यूक्रेन वॉर के बाद वो रूस के सामने महाशक्ति बनने का सपना देख रहा है। कैसे वो खड़ी कर रहा है यूरोप की सबसे ताकतवर फौज.. और कैसे उसका सपना है पुतिन को परास्त करने का.
#RussiaUkraineWarUpdates #RussiaGermany #UkraineWar