INDORE: प्रदेश की सबसे बड़ी टैक्स चोरी में सेंट्रल एक्साइज के 76 अफसर, देखिए द सूत्र की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

The Sootr 2022-06-24

Views 21

INDORE. सिगरेट (Cigarettes) की टैक्स चोरी (Tax Evasion) में सेंट्रल एक्साइज (Central Excise) के 76 अधिकारियों (Officer) की भूमिका संदिग्ध पाई गई है... जीएसटी इंटेलीजेंस (GST Intelligence) की जांच में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है...आपको बता दें कि डायरेक्टोरेट जनरल आफ जीएसटी इंटेलीजेंस (डीजीजीआई) ने सिगेरट के अवैध कारोबार (Illegal Business) के खिलाफ किए गए आपरेशन कर्क (Operation Cancer) के तहत 2022 करोड़ (2022 Crore) की टैक्स चोरी पकड़ी थी... इसमें 76 करोड़ की एक्साइज ड्यूटी और 1946 करोड़ की जीएसटी व सेस चोरी होना पाया गया....इस मामले की जब जांच हुई तो कई चौंकाने वाले खुलासे (Disclosure) हुए...द सूत्र के पास इंटेलीजेंस की कॉपी मौजूद है...देखिए द सूत्र की यह एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS