Rapper Raftaar is known for his tremendous songs. Rapper Raftaar, who plays his cool judge in Roadies, has taken a storm in his life. It is reported that Raftaar is going to end his six-year marriage. It is being told that after six years of marriage, Raftaar has filed for divorce from his wife Komal Vohra. After the divorce, the video of their marriage is going viral.
रैपर रफ्तार को उनके जबरदस्त गानों के लिए जाना जाता है. रोडीज में अपने कूल जज के रोल को निभाने वाले रैपर रफ्तार की जिंदगी में तूफान आ गया है. खबर है कि रफ्तार अपनी छह साल की शादी खत्म करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि शादी के छह सालों एक बाद रफ्तार ने अपनी पत्नी कोमल वोहरा से तलाक की अर्जी डाली है.बता दे तलाक के बाद दोनो की शादी का वीडियो वायरल हो रहा है ।
#RapperRaftaar