गुवाहाटी के जिस होटल में शिवसेना के बागी विधायक ठहरे हुए हैं, उसके बाहर तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने आज सुबह जमकर विरोध प्रदर्शन किया. विरोध का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस (TMC) के असम प्रमुख रिपुन बोरा (Assam chief Ripun bora) ने कर रहे हैं. वहीं विरोध के बीच बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को काबू में रखने की कोशिश की.