GWALIOR: बीजेपी प्रत्याशी की टिकट बदलने की चर्चा से बढ़ा राजनितिक पारा, समर्थकों ने कर दिया हंगामा

The Sootr 2022-06-22

Views 13

बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही दलों में टिकट वितरण (ticket distribution) को लेकर भारी असंतोष (discontent) देखने मिल रहा है...यह असंतोष सड़कों पर विरोध की शक्ल में हर रोज सामने आ रहा है...वहीं दोनों ही पार्टी डैमेज कंट्रोल में जुटी है... ग्वालियर (Gwalior) में बीजेपी से घोषित प्रत्याशी का टिकट बदलने की खबर फैली तो हंगामा मच गया...प्रत्याशी के समर्थक सड़क (road) पर उतर आए और जमकर प्रर्दशन किया...समर्थकों ने चेतावनी (warning) दी कि अगर टिकट बदला गया तो कार्यकर्ता पार्टी को हराकर इसका बदला लेंगे...वार्ड क्रमांक 7 से नामांकन (nomination) दाखिल करने वाली ममता धर्मेंद्र भदौरिया (MAMTA DHARMENDRA BHADHORIA) के समर्थकों ने हजीरा इलाके में विरोध प्रदर्शन किया.... समर्थकों ने आरोप लगाया कि सिंधिया के आदेश पर ममता धर्मेंद्र भदोरिया की जगह आशीष तोमर को बीजेपी का कैंडिडेट घोषित किया जा रहा है...जबकि ममता धर्मेन्द्र भदौरिया ने प्रचार (campaigning) भी शुरु कर दिया है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS