महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव के बाद शिवसेना (Shiv Sena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) नाराज बताए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि वह शिवसेना हाईकमान से नाराज हैं. दावा है कि वह गुजरात स्थित सूरत के एक होटल में ठहरे हुए हैं और उनके साथ 29 विधायक भी हैं. वहीं, अब इस सबके बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपात बैठक बुलाई और अब ताजा जानकारी के मुताबिक, एकनाथ के करीबी नेताओं को सूरत भेजा गया है. उद्धव के ये नेता एकनाथ से बातचीत कर उन्हें मनाने की कोशिश करेंगे. महाराष्ट्र में इस राजनीतिक संकट के बीच अब बीजेपी मुख्यालय के बाहर लोगों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी की ओर से सुबह दावा किया गया था कि उद्धव सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. देखिए Abp News की खास शो मातृभूमि में.