महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होने के बाद भी महा विकास आघाड़ी गठबंधन को बीजेपी एक के बाद एक सियासी मात देती जा रही है. राज्यसभा चुनाव के बाद अब विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने महा विकास आघाड़ी को शिकस्त दी है.
#uddhavthackrey #Eknathshinde #Maharashtraassembly #amarujalanews