नगरीय निकाय चुनाव (civic body elections) को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो चुका है...राजधानी भोपाल में बीजेपी (BJP) ने सागर में कांग्रेस (Congress) की महापौर उम्मीदवार (Mayoral candidate) निधि जैन की शिकायत की है...बीजेपी (BJP) नेताओं का कहना है सागर में कांग्रेस (Congress) की महापौर प्रत्याशी निधि जैन वोटरों को लुभाने के लिए पैसे बांट रहीं है...जोकि आचार संहिता का खुला उल्लंघन है...बीजेपी नेता राहुल कोठारी (Rahul Kothari) का कहना है कि...निधि जैन का पैसे बांटने का वीडियो सहित अन्य सबूत निर्वाचन आयोग को सौंपे हैं...निर्वाचन आयोग ने जिले से इसकी रिपोर्ट मंगाई है...