प्रियंका चोपड़ा ने मां के जन्मदिन पर दिखाई बेटी मालती की झलक

NN Bollywood 2022-06-19

Views 313

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra)इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. एक्ट्रेस अपनी एक के बाद एक पोस्ट से लोगों को हैरान कर रही हैं.  कुछ समय पहले उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की थी, जिसकी हर किसी ने तारीफ की थी. वहीं एक्ट्रेस ने एक स्पेशल पोस्ट करके सभी का ध्यान फिर से खींच लिया है. दरअसल, एक्ट्रेस  ने अपनी मां के जन्मदिन पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो उनकी मां और बेटी मालती एक साथ नजर आ रहे हैं.  इसी साल प्रियंका और निक जोनस सरोगेसी की मदद से पेरेंट्स बने थे. इसी के साथ फैंस एक्ट्रेस (Priyanka chopra)की बेटी को देखने के लिए काफी समय से परेशान हैं. तो फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए प्रियंका (Priyanka chopra) ने अपनी बेटी की थोड़ी सी झलका दिखाई है, जिसमें उनकी लाडली का चेहरी नजर नहीं आ रहा है. 
 
#PriyankaChopra #MaltiMarieChopraJonas #NickJonas #PriyankaChopraDaughter 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS