ABP न्यूज के खास कार्यक्रम 'प्रेस कॉन्फ्रेंस' में आज आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह शामिल हुए. उन्होंने इस दौरान देश में चल रहे बवाल पर तीखे सवालों का सामना किया. भ्रष्टाचार पर AAP का दोहरा रवैया क्यों? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि सीएम केजरीवाल भष्टाचार के खिलाफ हैं. हमने बुनियादी जरूरतों पर काम किया. संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपमानित करने का काम केंद्रीय एजेंसियों की तरफ से किया गया. सीएम और डिप्टी सीएम के खिलाफ छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी कोई साक्ष्य नहीं मिले. हमारे विधायकों के खिलाफ 140 मुकद्दमें किए गए, जिनमें से आज भी कई पेंडिंग हैं.