केंद्र सरकार द्वारा लाई गई सेना में भर्ती के लिए नई योजना Agnipath पर उठ रहे सवाल '4 साल बाद अग्निवीरों का क्या होगा' ? का जवाब देते हुए पी के मिश्रा, पूर्व ADG, BSF ने बताया कि 10% कर्मवीरों को Paramilitary में लिया जाएगा, CISF द्वारा भी कर्मवीरों का स्वागत किया जाएगा.