आज की कहानी जबलपुर से पंकज स्वामी भेजी है। भारत में खिलाड़ियों और फिल्मी सितारों की प्रेम कहानी की शुरूआत करें तो यह मंसूर अली खान पटौदी-शर्मिला टैगोर से शुरू होते हुए सर गैरी सोबर्स-अंजू महेन्द्रू, सलीम दुर्रानी-परवीन बाबी, इमरान खान-जीनत अमान, रवि शास्त्री-अमृता सिंह, विवियन रिचर्ड्स-नीना गुप्ता, मोहसिन खान-रीना राय, मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी, विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, हरभजन सिंह-गीता बसरा तक पहुंचती हैं। इन प्रेम कथाओं में समानता यह है कि ये बड़े शहरों में जन्मी लव स्टोरीज हैं।