Shahid Afridi अक्सर controversies में बने रहते हैं. लेकिन इस बार उनको Indian Cricket fans ने काफ़ी troll kiya है क्योंकि Afridi ने Virat Kohli के ऊपर बहुत से सवाल उठाए हैं. Virat Kohli की ख़राब form के बारे में पूरा cricket जगत बात कर रहा है. Virat की 71st century का इंतज़ार न सिर्फ़ cricket fans बल्कि cricket experts भी कर रहे हैं. Virat की ख़राब form के बारे में बात करते हुए Afridi ने ये सवाल तक उठा दिया कि क्या Virat अब सिर्फ़ time pass कर रहे हैं? क्या है ये पूरा बवाल और क्यों Afridi का Virat को 'नसीहत' देना पड़ा उल्टा, इस video में बता रहे हैं Uncut के Abhishek Manchanda.