Planets Responsible For Unhappy Love Marriage: ज्योतिष शास्त्र में चार ग्रह शुक्र, गुरु, बुध और राहु के कमजोर होने पर वैवाहिक जीवन में बाधा आने लगती है. अगर किसी जातक की कुंडली में ये ग्रह कमजोर होता है तो वैवाहिक जीवन से खुशियां ओझल होने लगती हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है लव मैरिज में ग्रहों का खेल और किन उपायों को करने से अपने शादीशुदा जीवन को सफल बनाया जा सकता है.
#LoveMarriage #GrahShanti #GrahUpay #PlanetRemedies