देश के अलग-अलग राज्यों में पिछली 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सभी संवेदनशील स्थलों पर वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके. सूत्रों के मुताबिक, वीडियो कान्फ्रेंस में जिले के अफसरों ने बताया कि प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने प्रदेश भर में सभी प्रमुख धर्म गुरुओं से संवाद कर शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग मांगा है. देखिए abp news की यह खास वीडियो रिपोर्ट.