Gwalior: अग्निपथ योजना का विरोध, युवाओं का चक्काजाम; रेलवे स्टेशन पर किया कब्जा

The Sootr 2022-06-16

Views 20

Gwalior. मोदी सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध (Protest) का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है...बिहार (Bihar) से शुरु हुआ विरोध (Protest) अब मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है...अग्निपथ योजना के विरोध में गुरुवार को ग्वालियर (Gwalior) में युवाओं (Youth) ने जमकर बवाल काटा...गुरुवार सुबह सैकड़ो युवा सड़क पर उतर आए...इस दौरान युवाओं ने ग्वालियर-इटावा हाईवे जाम कर दिया...इतना ही नहीं गुस्साई भीड़ विडला नगर रेलवे स्टेशन (Railway Station) में घुस गई और पटरियों पर लकड़ी और पत्थर डालकर ट्रेन रोकने की कोशिश की....साथ ही आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन को अपने कब्जे में लिए रखा...इस दौरान युवाओं ने स्टेशन परिसर में जमकर तोड़फोड़ की...भारी संख्या में पुलिसबल (Police) पहुंचने पर युवाओं को स्टेशन परिसर से खदेड़ा गया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS