चिलचिलाती गर्मी के बाद जब मानसून का मौसम दस्तक देता है तो कई तरह की बीमारियों का खतरा भी होता है। बच्चे इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हाेते है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बच्चों के अलावा भगवान भी बीमार पड़ जाते हैं। जी हां, इन दिनों भगवान जगन्नाथ स्वामी बीमार चल रहे हैं, जिसके चलते उन्हे क्वारंटाइन किया गया है। आम रस पीकर बीमार हुए भगवान दरअसल कोटा के रामपुरा इलाके में स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान इन दिनों बीमार हो गए हैं। भगवान जगन्नाथ का इलाज करने के लिए वैद्यजी हर रोज मंदिर पहुंचते हैं। मंदिर पुजारी कमलेश दुबे के अनुसार पूर्णिमा के दिन स्नान के बाद 200 किलो आम के रस का सेवन करने से मंदिर में भगवान जगन्नाथ बीमार हो गए हैं। अब वह 15 दिनों के लिए शयन करेंगे। स्वास्थ्य ठीक होने के बाद ही वह नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
After the scorching heat, when the monsoon season knocks, then there is a danger of many diseases. Children are most affected by this. But do you know that apart from children, God also falls ill. Yes, these days Lord Jagannath Swami is running ill, due to which he has been quarantined. God got sick after drinking mango juice In fact, in the Lord Jagannath temple located in Rampura area of Kota, Lord has become ill these days. Vaidyaji reaches the temple everyday to treat Lord Jagannath. According to temple priest Kamlesh Dubey, Lord Jagannath has become ill in the temple after consuming 200 kg of mango juice after taking a bath on the full moon day. Now he will sleep for 15 days. He will go on a city tour only after his health recovers.
#JagannathJiBimarKyuHoteHai